India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Omaxe City : रोहतक स्थित ओमेक्स सिटी में आज एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में 6 फ्लैट आ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों और मकान मालिकों के अनुसार उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है आग लगने से हालात यह हो गए हैं कि उनके घर में कुछ भी नहीं बचा है और वह सड़क पर आ गए हैं फ्लैट मालिकों ने फायर ब्रिगेड पर देर से आने का भी आरोप लगाया है उनका कहना है अगर फायर ब्रिगेड टाइम से आती तो कम से कम उनके फ्लैट बच जाते।
उधर प्रशासन ने कहा कि जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली पूरा प्रशासन फायर ब्रिगेड सहित घटनास्थल पर पहुंच गया था फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए लगभग आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटा भर मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिल पाई। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार सबसे पहले आग ग्राउंड फ्लोर के एक फ्लैट में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी थी उसके बाद आग फैलती हुई ऊपर के दो फ्लैटों तक जा पहुंची, जिसमें लगे एसी के कंप्रेसरों में भी ब्लास्ट होता गया और उन मकानों में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट होते गए आग पिछले फ्लैटों से होकर सामने वाले फ्लैटों में भी जा पहुंची।
एक पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चों को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए गई हुई थी तभी उसके पास फोन आया कि उनके फ्लैट में आग लग गई है जब वह अपने फ्लैट पर पहुंची तब आग बहुत कम थी अगर फायर ब्रिगेड समय पर आ जाती तो उनके फ्लैट बच जाता। लेकिन अब उनका फ्लैट पूरी तरह से जल गया है जिसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है वह सड़क पर आ गए हैं और उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।
उधर घटनास्थल पर पहुंचे रोहतक के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जैसे ही प्रशासन को आग लगने की सूचना मिली वह लगभग 5 से 10 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच गए थे उनके अनुसार चार फ्लैट पूरी तरह से जले हुए हैं अब कितना नुकसान हुआ है यह तो आग पर पूरी तरह से काबू होने के बाद ही पता चल पाएगा। हां यह गनीमत रही कि घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।