प्रदेश की बड़ी खबरें

Rohtak Omaxe City में लगी भयानक आग, गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट, जाने कितने फ्लैट चढ़े इस आग की भेंट 

  • 4 फ्लैट पूरी तरह जलकर हुए राख
  • पीड़ितों में फायर ब्रिगेड पर देर से आने का लगाया आरोप
  • करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान जनहानि का रहा बचाव

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Omaxe City : रोहतक स्थित ओमेक्स सिटी में आज एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में 6 फ्लैट आ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों और मकान मालिकों के अनुसार उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है आग लगने से हालात यह हो गए हैं कि उनके घर में कुछ भी नहीं बचा है और वह सड़क पर आ गए हैं फ्लैट मालिकों ने फायर ब्रिगेड पर देर से आने का भी आरोप लगाया है उनका कहना है अगर फायर ब्रिगेड टाइम से आती तो कम से कम उनके फ्लैट बच जाते।

Rohtak Omaxe City : आग ग्राउंड फ्लोर के एक फ्लैट में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी

उधर प्रशासन ने कहा कि जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली पूरा प्रशासन फायर ब्रिगेड सहित घटनास्थल पर पहुंच गया था फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए लगभग आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटा भर मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिल पाई। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार सबसे पहले आग ग्राउंड फ्लोर के एक फ्लैट में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी थी उसके बाद आग फैलती हुई ऊपर के दो फ्लैटों तक जा पहुंची, जिसमें लगे एसी के कंप्रेसरों में भी ब्लास्ट होता गया और उन मकानों में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट होते गए आग पिछले फ्लैटों से होकर सामने वाले फ्लैटों में भी जा पहुंची।

बच्चों को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए गई हुई थी

एक पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चों को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए गई हुई थी तभी उसके पास फोन आया कि उनके फ्लैट में आग लग गई है जब वह अपने फ्लैट पर पहुंची तब आग बहुत कम थी अगर फायर ब्रिगेड समय पर आ जाती तो उनके फ्लैट बच जाता। लेकिन अब उनका फ्लैट पूरी तरह से जल गया है जिसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है  वह सड़क पर आ गए हैं और उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।

चार फ्लैट पूरी तरह से जले

उधर घटनास्थल पर पहुंचे रोहतक के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जैसे ही प्रशासन को आग लगने की सूचना मिली वह लगभग 5 से 10 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच गए थे उनके अनुसार चार फ्लैट पूरी तरह से जले हुए हैं अब कितना नुकसान हुआ है यह तो आग पर पूरी तरह से काबू होने के बाद ही पता चल पाएगा। हां यह गनीमत रही कि घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Minister Anil Vij ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर जताया शोक, कहा ‘एक बहुत अच्छे प्रशासक थे चौटाला’

Om Prakash Chautala Death : वीरेश शांडिल्य ने कहा हरियाणा के लिए अपूर्णीय क्षति, संतों की तरह शांत और दृढ़ता के साथ जीवन का अंतिम समय बिताया

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Former CM Om Prakash Chautala के निधन पर हरियाणा सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक किया घोषित

दिवंगत के सम्मान में 21 दिसंबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में रहेगा सार्वजनिक…

47 mins ago

Khanauri Border : किसानों का आरोप – जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Khanauri Border : खनौरी बॉर्डर पर किसानों की एक अहम प्रेस…

2 hours ago

First World Meditation Day के अवसर पर श्री श्री रवि शंकर करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित, उसके बाद किया जाएगा वैश्विक ध्यान का सीधा प्रसारण

दुनियाभर से "वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव" में जुड़ेंगे करोड़ों लोग, भारतीय समयानुसार 21 दिसंबर को…

3 hours ago