होम / Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज

Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज

• LAST UPDATED : December 18, 2024
  • बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने जा रहे थे दंपति

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : सनौली थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर चालकों का सड़क पर रेस लगाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। एक ट्रैक्टर ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि हादसे में 3 माह की बच्ची की मौत हो गई। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Road Accident  : चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया

जानकारी अनुसार सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अरमान ने बताया कि वह पानीपत के गांव पत्थर गढ़ का रहने वाला है। 18 दिसंबर को वह अपनी बाइक पर पत्नी फरीन, मां नसीमा और अपनी 3 माह की बेटी इनाया के साथ गांव गढ़ी बेसिक अपनी बेटी को दवाई दिलवाने जा रहा था। रास्ते में जब वे गांव जलालपुर द्वितीय के पास पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सीधी टक्कर बाइक को मार दी। टक्कर लगते ही वे बाइक सहित नीचे गिर गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे में घायल सभी को सिविल अस्पताल भिजवाया।

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने 3 माह की बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्यों को उपचार किया। जिन्हें बाद में परिजन एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बच्ची ने नाना नौशाद ने बताया कि उसकी बेटी नसीमा को यह पहला ही बच्चा था। जो इस हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर ही अंधाधुंध रेस लगा रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक के समझौता करने के लिए फोन आ रहे है। वहीं इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kurukshetra News : हरियाणा की संगत तथा पंथ हितैषियों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव लड़ने के लिए बनाई ‘हरियाणा सिख पंथक पार्टी’

Piet College Panipat ने जीता नेशनल स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन, एयरोपोनिक टावर पर बिना मिट्टी के उगा सकते हैं फसल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT