India News Haryana (इंडिया न्यूज),Sonipat: हरियाणा के सोनीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बुरी तरह रौंद दिया। वहीँ पोलिसकर्मी की अस्पताल में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एसआई श्यामसुंदर, राई थाना चौकी पर प्रभारी थे। आज ड्यूटी पर तैनात एसआई को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। वहीँ घटना की सूचना मिलते ही साथी पुलिस कर्मचारी घायल एसआई को बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक एसआई श्यामसुंदर पानीपत के गांव डिंडार के निवासी थे और अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे।
Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी
राई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार गाड़ी चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इस हादसे के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वहीँ एसआई श्यामसुंदर के निधन से पुलिस विभाग को एक मेहनती अधिकारी का नुकसान हुआ है। उनके निधन पर पुलिस विभाग सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। इस घटना से एक बार फिर लोगों को सचेत होने की जरूरत है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी बरतें।
हरियाणा के चरखी दादरी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, चरखी दादरी…
हरियाणा में नायब सरकार के आने के बाद से ही प्रशासन जिम्मेदारी से काम कर…
एक्सप्रेसवे पर आएगी 1400 करोड़ रुपए की लागत India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield Expressway…
आज के समय में महिला दुनिया के किसी भी कोने में सुरक्षित नहीं है। चाहे…
फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसके बाद घर में मातम का माहौल छा गया।…
गली की महिला ने बच्ची को उठाया, पुलिस ने मौके पर पहुंची एंबूलेंस से बच्ची…