India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident News : हरियाणा में इन दिनों घना कोहरा आमजन के जी का जंजाल बना हुआ है। कोहरे की वजह से सड़के हादसों में इजाफ़ा होने लगा। रोजाना सड़कों हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच हिसार में घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक कार तालाब में गिर गई और कार चालक की मौत हो गई। 3 दिसंबर की रात करीब 11 बजे जब फतेहाबाद जिले के भोडिया खेड़ा गांव के रहने वाले जीवन (53) अपनी i20 कार से भूना की ओर जा रहे थे।
कोहरे के चलते सिवानी बोलान गांव के पास दृश्यता बहुत कम हो गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी। कार पानी में डूब गई, और चालक जीवन उसमें फंसे रह गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।