होम / KMP Expressway पर दर्दनाक हादसा, गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत 

KMP Expressway पर दर्दनाक हादसा, गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,, जिसमे एक गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सामने जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही गाड़ी उस गाड़ी से टकरा गई और इस भयंकर टक्कर में गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया।

KMP Expressway : तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की मदद से ड्राइवर केबिन को तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। वहीं गाड़ी के कंडक्टर शुभम को भी चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गाड़ी के कंडक्टर शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और ड्राइवर जिशान दोनों सुबह करीब 5 बजे अपनी गाड़ी लेकर कोशी से सोनीपत के झुंडपुर जा रहे थे।

एक गाड़ी चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए

रास्ते में गोपालपुर के पास पिपली के नजदीक एक गाड़ी चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी गाड़ी उस गाड़ी से टकरा गई और इस हादसे में जिशान की मौत हो गई। शुभम ने दूसरी गाड़ी के ड्राइवर शीतल को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मैग की है। पुलिस ने शुभम की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mahipal Dhanda : ‘अभी बड़ा परिवर्तन करना बाकी है’, शिक्षा मंत्री ने कहा जहां-जहां खामियां दिख रही हैं उन पर कार्य किया जा रहा

Panipat News : सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध रूप से पैसे मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज