India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,, जिसमे एक गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सामने जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही गाड़ी उस गाड़ी से टकरा गई और इस भयंकर टक्कर में गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की मदद से ड्राइवर केबिन को तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। वहीं गाड़ी के कंडक्टर शुभम को भी चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गाड़ी के कंडक्टर शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और ड्राइवर जिशान दोनों सुबह करीब 5 बजे अपनी गाड़ी लेकर कोशी से सोनीपत के झुंडपुर जा रहे थे।
रास्ते में गोपालपुर के पास पिपली के नजदीक एक गाड़ी चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी गाड़ी उस गाड़ी से टकरा गई और इस हादसे में जिशान की मौत हो गई। शुभम ने दूसरी गाड़ी के ड्राइवर शीतल को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मैग की है। पुलिस ने शुभम की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने करनाल में सुनवाई के दौरान एक मामले…
हरियाणा के हिसार में लेडी HCS अफसर ने एंट्री लेटर ही सख्त निर्देश जारी कर…
देशभर में किसानों का संघर्ष बढ़ता जा रहा है वहीँ किसान आंदोलन एक बड़े आंदोलन…
हरियाणा में केवल एक ही बारिश ने पूरा मौसम ही पलट कर रख दिया। कल…
कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, मजाक उड़ाया और लज्जित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के…