India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : रोहतक के गरनावठी गांव स्कूल की बिल्डिंग न बनने से नाराज ग्रामीणों ने रोहतक डीसी कार्यालय के सामने भैंस के सामने बीन बजा अनोखा प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा करोड़ो रूपये देने के बावजूद भी शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार के कानों पर जू तक नही रेंग रही जिसके चलते शिक्षा विभाग कार्यालय व डीसी आफिस के सामने ग्रामीणों ने भैंस के सामने बिन बजाई।
जी हां “भैंस के सामने बीन बजाना” यानी कि बात का असर न होना, ये कहावत आज चरितार्थ होती हुई दिखाई दी।रोहतक शिक्षा विभाग की नींद खोलने के लिए ग्रामीणों ने डीसी ऑफिस के सामने भैंस लाकर उसके सामने बीन बजाई ओर सरकार व शिक्षा विभाग की नींद खोल दी है। दरअसल रोहतक जिले के गरनावठी गांव में 2015-16 में सरकार ने स्कूल की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया था। यही नहीं ग्राम पंचायत ने स्कूल बिल्डिंग बनाने के लिए सरकार के खाते में 5 करोड़ 43 लाख 94 हजार रुपए भी डाल दिए बावजूद इसके भी स्कूल की बिल्डिंग नही बनाई गई। इसका नुकसान ये हुआ कि अब जगह कम होने की वजह से दो शिफ्ट में स्कूल लगाया जा रहा है।
वहीं ग्रामीण राहुल दादू ने बताया कि काफी गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर आज भैंस के सामने बीन बजाई है ताकि सरकार और शिक्षा विभाग की नींद खुल सके। उन्होंने कहा कि 2016 में बिल्डिंग को गिरा दिया अब बच्चे दो शिफ्टों में स्कूल आने पर मजबूर है।उन्होंने कहा कि पंचायत ने जमीन बेचकर 2018 में 5 करोड़ 43 लाख 94000 हजार रुपए सरकार के खाते में जमा करवा दिए लेकिन विभाग बिल्डिंग नही बना रहा। अब सरकार और विभाग की नींद खोलने के लिए “भैंस के आगे बीन” बजा अनोखा प्रदर्शन किया।