India News Haryana (इंडिया न्यूज), ‘Unique House’ Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना क्षेत्र के पैमा खेड़ा गांव में बनाए एक मकान की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, तस्वीर पर लोग मनचाहे कैप्शन और कमेंट दे रहे हैं। मकान को देख कमेंट करने वाले लिख रहें है कि अवैध कब्जा भी नहीं किया और मकान भी खड़ा कर लिया, वहीं किसी ने लिखा है कि रास्ता भी छोड़ दिया और घर भी बना लिया। न खड़ का नुकसान किया न दूसरों को परेशान किया। कुल मिलाकर वायरल तस्वीर को लेकर दवा किया जा रहा है कि ये मकान अवैध कब्जे की जमीन पर बनाया गया है। जानें क्यों हो रही है मकान की तस्वीर वायरल …
जानकारी मुताबिक पुन्हाना क्षेत्र के पैमा खेड़ा गांव मस्जिद के पास बने एक अनोखे घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घर अवैध कब्जे की जमीन पर बना है। वहीं मकान के मालिक मोहम्मद इंसाफ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उनका यह मकान उनकी ही निजी जमीन पर बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अवैध निर्माण नहीं है और मस्जिद के पास उनकी खुद की जमीन है।
वहीं इस मसले पर मस्जिद में कार्यरत कर्मचारी मोहम्मद शाहिद ने भी पुष्टि की कि मकान और उसका रास्ता निजी जमीन पर बने हैं। उन्होंने भी यह स्पष्ट किया कि यह पंचायती जमीन या सार्वजनिक रास्ता नहीं है। मस्जिद अलग जमीन पर बनी है और मकान मालिक के पास जमीन के कागजात मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह गलत हैं। वहीं इस संदर्भ में एसडीएम संजय धत्तरवाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
Delhi-Katra Expressway पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, जानें हरियाणा के किन गांवों से होकर गुजरेगा हाईवे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…