होम / Mimicry Of Former Deputy CM Dushyant Chautala : कौन है पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री करने वाला, जिसकी वीडियो खूब हो रही वायरल 

Mimicry Of Former Deputy CM Dushyant Chautala : कौन है पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री करने वाला, जिसकी वीडियो खूब हो रही वायरल 

• LAST UPDATED : April 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Mimicry Of Former Deputy CM Dushyant Chautala, चंडीगढ़ : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री की गई है। लिहाजा सबके मन में सवाल है कि आखिर यह मिमिक्री करने वाला कौन है। उल्लेखनीय है कि यह वीडियो हरियाणा के यूट्यूबर आशीष मलिक ने बनाई है। आशीष कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नेताओं की मिमिक्री करते रहते हैं। वह पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री की भी वीडियो डालता रहता है। आशीष मलिक हरियाणा के यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके लगभग 63 हजार फॉलोअर्स हैं। आशीष रियल एस्टेट प्रमोटर भी हैं।

गठबंधन टूटने के बाद जजपा का मजाक बनाया था

हाल ही में आशीष मलिक ने भारतीय जनता पार्टी से जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जजपा का मजाक बनाया था, जो हरियाणा के साथ ही अन्य राज्यों में भी खूब वायरल हुआ। उनके मिमिक्री वीडियो को देखकर दो दिन पूर्व ही स्वयं दुष्यंत चौटाला ने आशीष से मुलाकात की। हालांकि आशीष ने दुष्यंत चौटाला के साथ मुलाकात का वीडियो भी बनाया है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने आशीष मलिक को इसी प्रकार काम कर आगे बढ़ने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

मैं चाहता हूं कि इसी तरह से इसका भविष्य उज्जवल रहे : दुष्यंत चौटाला 

दुष्यंत चौटाला के साथ बनाई वीडियो में यूट्यूबर आशीष मलिक उनकी आवाज में कह रहे हैं कि ओरिजनल ला, ओरिजनल ला, ओरिजनल आ गया इब…। इसके बाद दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि नमस्कार साथियों, मुझे बड़ी खुशी भी हुई कि आप लोगों ने इनसे डिमांड की, कि मेरे साथ मिलकर वीडियो बनाए। मुझे खुशी है कि सभ्य तरीके से हमेशा इसने मेरी कई बातों को रेप्लीकेट किया और आप तक पहुंचाया है। मैं चाहता हूं कि इसी तरह से इसका भविष्य उज्जवल रहे। मैं चाहूंगा कि आप लोग इससे ऐसे ही जुड़ते रहें और भविष्य में हमारा साथ और मजबूत रहे।

यूट्यूबर और दुष्यंत की मुलाकात को चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा

उधर दुष्यंत चौटाला की इस मुलाकात को चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस समय चुनाव प्रचार का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया ही है। ऐसे में चौटाला यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशीष से मिलने से पहुंचे। इस मुलाकात से दुष्यंत को यूट्यूबर के फॉलोअर्स का साथ मिलेगा।