India News (इंडिया न्यूज), Mimicry Of Former Deputy CM Dushyant Chautala, चंडीगढ़ : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री की गई है। लिहाजा सबके मन में सवाल है कि आखिर यह मिमिक्री करने वाला कौन है। उल्लेखनीय है कि यह वीडियो हरियाणा के यूट्यूबर आशीष मलिक ने बनाई है। आशीष कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नेताओं की मिमिक्री करते रहते हैं। वह पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री की भी वीडियो डालता रहता है। आशीष मलिक हरियाणा के यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके लगभग 63 हजार फॉलोअर्स हैं। आशीष रियल एस्टेट प्रमोटर भी हैं।
हाल ही में आशीष मलिक ने भारतीय जनता पार्टी से जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जजपा का मजाक बनाया था, जो हरियाणा के साथ ही अन्य राज्यों में भी खूब वायरल हुआ। उनके मिमिक्री वीडियो को देखकर दो दिन पूर्व ही स्वयं दुष्यंत चौटाला ने आशीष से मुलाकात की। हालांकि आशीष ने दुष्यंत चौटाला के साथ मुलाकात का वीडियो भी बनाया है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने आशीष मलिक को इसी प्रकार काम कर आगे बढ़ने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
दुष्यंत चौटाला के साथ बनाई वीडियो में यूट्यूबर आशीष मलिक उनकी आवाज में कह रहे हैं कि ओरिजनल ला, ओरिजनल ला, ओरिजनल आ गया इब…। इसके बाद दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि नमस्कार साथियों, मुझे बड़ी खुशी भी हुई कि आप लोगों ने इनसे डिमांड की, कि मेरे साथ मिलकर वीडियो बनाए। मुझे खुशी है कि सभ्य तरीके से हमेशा इसने मेरी कई बातों को रेप्लीकेट किया और आप तक पहुंचाया है। मैं चाहता हूं कि इसी तरह से इसका भविष्य उज्जवल रहे। मैं चाहूंगा कि आप लोग इससे ऐसे ही जुड़ते रहें और भविष्य में हमारा साथ और मजबूत रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…