India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी की व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सरकारी अस्पताल पानीपत से रुक्का आने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र वासी शाकिपुर थाना जवैरा जिला एटा यूपी ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सेविंद के साथ पिछले कई वर्षों से गांजबड़ गांव में बनी एक कॉलोनी में किराए पर रहता है और एक कंपनी में काम करता है। शनिवार सुबह लगभग 8 बजे वह अपने भाई व अन्य लोगों के साथ काम पर जा रहा था। जैसे ही वे जीटी रोड़ पार करने लगे तो पानीपत की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसके भाई को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई सेविंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया व उसके भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
हरनारायण सैनी, सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गांजबड़ गांव के पास जीटी रोड पर एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Hisar Road Accident : सड़क हादसे में पुजारी की मौत, मंदिर से वापिस लौटते वक्त हुआ हादसा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…