प्रदेश की बड़ी खबरें

Palwal Crime News : रंजिश के चलते युवक का अपहरण, उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर दोनों हाथ काटे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Crime News : पलवल जिले के होडल में हसनपुर चौक के समीप अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक के दोनों हाथ काट दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Palwal Crime News : आखों पर पट्टी बांधकर दोनों हाथ काट दिए

जानकारी मुताबिक होडल शहर में बीडीपीओ कार्यालय के बाहर हुई 21 जून 2024 की सुबह एक युवक पर फायरिंग हुई थी, इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी रूपेश का कुछ युवकों ने बुलंदशहर के निकट से अपहरण कर लिया और उसकी आखों पर पट्टी बांधकर दोनों हाथ काट दिए।

बाद में आरोपी ने घायल रुपेश को हसनपुर चौक के निकट दुकान के बाहर फेंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को शहर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को गंभीर देखते हुए फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया, लेकिन बाद में वहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया है

कुल्हाड़ी से हाथ काटे जाने का आरोप

वहीं घायल रूपेश ने होडल निवासी नीटू उर्फ भोला सहित तीन दर्जन से अधिक युवकों पर कुल्हाड़ी से हाथ काटे जाने का आरोप लगाया है। इस मामले की उसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि 21 जून को हसनपुर चौक के निकट फायरिंग हुई थी।

जिसके बाद नीटू उर्फ भोला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने साथी नरवीर उर्फ भोला, हेमू उर्फ हेमबाबू व रामबाबू के साथ जिम करने के बाद हसनपुर चौक के निकट एक दुकान पर जूस पी रहे थे। इसी दौरान गाड़ी व बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने नरवीर पर फायरिंग कर दी। जिसमें वह घायल हो गया।

रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

बताया गया कि हमलावरों ने छह महीने पहले भी उसके साथ झगड़ा किया हुआ था। इसी रंजिश को लेकर वारदात की गई। वारदात के दौरान आरोपियों ने स्कार्पियो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार होडल निवासी रूपेश उक्त वारदात में फरार चल रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में घायल रूपेश ने आरोप लगाया है कि नीटू उर्फ भोला ने अपने तीन दर्जन साथियों के साथ उसे बुलंदशहर के सैदपुरा गांव से उठाया था। बाद में आरोपियों ने उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर कुल्हाड़ी से उसके दोनों हाथों की अंगुलियों को काट दिया।

यह भी पढ़ें : Young Man Shot Dead : रोहतक में हत्या मामले के आरोपित युवक की गोली मारकर हत्या 

यह भी पढ़ें : Cow Meat से भरी थैलियों सहित सिरसा नगर परिषद का सफाई कर्मी गिरफ्तार 

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

2 hours ago

Sapna Choudhary : स्टेज पर गिरीं सपना चौधरी, फिर भी जारी रखा धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…

3 hours ago