होम / Jind Pindara Teerth पर पिंडदान करने आये युवक की डूबने से मौत 

Jind Pindara Teerth पर पिंडदान करने आये युवक की डूबने से मौत 

• LAST UPDATED : October 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Pindara Teerth : जींद जिले में पिंडदान करने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि हिसार जिले के नारनौंद का रहने वाला राहुल जींद जिले के पांडू पिंडारा में बुधवार को अमावस्या के मौके पर पिंडदान करने आया था, जहां युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि राहुल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Jind Pindara Teerth :  पिंडारा के तीर्थ पर पिंडदान करने आया था

पुलिस ने बताया कि राहुल अपने दोस्तों के साथ पिंडारा के तीर्थ पर पिंडदान करने आया था। कुछ महीनों पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था और  पिंडदान से पहले वह तीर्थ कुंड में नहाने के लिए उतरा, लेकिन रेलिंग को पार कर आगे बढ़ गया। कुंड में पानी गहरा था और राहुल इसका अंदाजा नहीं लगा पाया, जिससे वह कुंड में डूबने लगा। वहीं आसपास के लोगों ने राहुल को डूबते देख शोर मचाया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहुल को पानी से निकालकर जींद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Illegal Weapons सहित से पांच आरोपी गिरफ्तार, 4 देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद बरामद

Ambala: “कर्मचारी की इस भावुक पंक्तियों पर प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड”, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT