होम / Part Time Jobs के नाम पर युवक से ठगे 2 लाख 31 हजार रुपए, व्हाट्सएप पर आया था मैसेज

Part Time Jobs के नाम पर युवक से ठगे 2 लाख 31 हजार रुपए, व्हाट्सएप पर आया था मैसेज

• LAST UPDATED : October 13, 2024
  • टास्क गलत होने की बात कहकर रुपए भरवाता रहा ठग, एफआईआर दर्ज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Part Time Jobs : पार्ट टाइम जॉब के झांसे में आकर एक युवक को 2 लाख 31 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक शहर के गौशाला मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में गौशाला मोहल्ला निवासी रमेश कुमार ने बताया है कि 10 अक्टूबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें पार्ट टाइम जॉब का मैसेज था।

Part Time Jobs  : गूगल मैप पर रिव्यू देने हैं और आपको 20 टास्क मिलेंगे

मैसेज करने वाले ने उसे टेलीग्राम आईडी बताई और बताया कि आपको गूगल मैप पर रिव्यू देने हैं और आपको 20 टास्क मिलेंगे। नीरज का कहना है कि पहला टास्क करने पर उन्होंने आगे टास्क करने के लिए कहा। मैसेज करने वाले ने उसे यू कोन वेबसाइट पर एक हजार रुपये डालने को कहा, इसके बाद उसने 1480 रुपये वापस कर दिए। इसके बाद मैसेज करने वाले ने 7 हजार रुपये मांगे। नीरज ने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद उसे कहा गया कि आपका टास्क गलत हो गया है।

इसके बाद नीरज को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ

सही करने के लिए 28 हजार रुपये और भरने पडेंगे। नीरज का कहना है कि मैसेज करने वाला उससे टास्क गलत होने की बात कहकर रुपये भरवाता रहा। ऐसे करते हुए मैसेज करने वाले ने उससे 2 लाख 31 हजार रुपये भरवा लिए। इसके बाद नीरज को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। इसके बाद उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर ऑनलाइन शिकायत कर दी।

Karnal Crime News : रिश्ते हुए तार तार..पति ने पत्नी और भांजे को आपत्तिजनक स्थिति में देखा.. फिर जो हुआ !!

Baba Siddiqui Murder : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई सलमान खान की सुरक्षा