होम / Narnaund News : गांव भैणी अमीरपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की ‘ये वजह’ आई सामने

Narnaund News : गांव भैणी अमीरपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की ‘ये वजह’ आई सामने

BY: • LAST UPDATED : January 5, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में शनिवार की देर शाम घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हिसार के निजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई। मामला पैसों को लेकर आपसी विवाद का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद के डीएसपी राज सिंह लालका भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया गया और टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Narnaund News : कुछ युवकों से पैसों का लेनदेन था

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैणी अमीरपुर निवासी 23 वर्षीय साहिल ने विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेनदेन था। पैसों को लेकर काफी बार आपसी कहा सुनी भी हो गई थी। गांव भैणी अमीरपुर निवासी अमन ने भी साहिल के रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए हुए थे। जिसको लेकर कई बार अमन व साहिल के बीच कहासुनी भी हो गई थी और दोनों परिवारों के बीच कई बार पैसे के लेनदेन को लेकर पंचायतें भी हुई थी। शनिवार शाम करीब 7 बजे अमन साहिल के घर पर पहुंचा।

अमन ने पिस्तौल निकाला और साहिल को गोली मार दी

वहां अमन व साहिल के बीच बहस हो गई। उसके बाद अमन ने पिस्तौल निकाला और साहिल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही साहिल के परिजन दौड़ कर आए तो अमन ने उन पर भी फायर किए जिसके कारण वो बाल-बाल बच गए अमन फायर करता हुआ मौके से फरार हो गया। साहिल के परिजन उसको घायल अवस्था में तुरंत हिसार के एक नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के चारों तरफ नाका बंदी कर दी गई, लेकिन आरोपित पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Kurukshetra Health Department की टीम ने किया लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, यूपी से 2 अरोपिया को पकड़ा, आरोपियों से हजारों की नगदी की बरामद

Waste Management Plan पर कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा, कहा- धराशायी हुई योजना, कचरा प्रबंधन प्लांट की सुध नहीं ले रही सरकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT