India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में शनिवार की देर शाम घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हिसार के निजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई। मामला पैसों को लेकर आपसी विवाद का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद के डीएसपी राज सिंह लालका भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया गया और टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भैणी अमीरपुर निवासी 23 वर्षीय साहिल ने विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेनदेन था। पैसों को लेकर काफी बार आपसी कहा सुनी भी हो गई थी। गांव भैणी अमीरपुर निवासी अमन ने भी साहिल के रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए हुए थे। जिसको लेकर कई बार अमन व साहिल के बीच कहासुनी भी हो गई थी और दोनों परिवारों के बीच कई बार पैसे के लेनदेन को लेकर पंचायतें भी हुई थी। शनिवार शाम करीब 7 बजे अमन साहिल के घर पर पहुंचा।
वहां अमन व साहिल के बीच बहस हो गई। उसके बाद अमन ने पिस्तौल निकाला और साहिल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही साहिल के परिजन दौड़ कर आए तो अमन ने उन पर भी फायर किए जिसके कारण वो बाल-बाल बच गए अमन फायर करता हुआ मौके से फरार हो गया। साहिल के परिजन उसको घायल अवस्था में तुरंत हिसार के एक नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के चारों तरफ नाका बंदी कर दी गई, लेकिन आरोपित पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
गुरुग्राम-सेक्टर 109 में मौजूद चिंटल्स पैराडिसो के तीन टावर खाली कराने पर आज अहम फैसला…
हरियाणा से लेकर दिल्ली तक आज बीजेपी सरकार के लिए अहम दिन होने वाला है।…
हरियाणा के सभी मंत्री इस समय अपने अपने कार्यों को लेकर एक्शन मोड में हैं।…
दिल्ली-एनसीआर में सुआबाह सुबह चीख पुकार मच गई। दरअसल खबर आ रही है कि बिहार…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक में कड़ाके की ठंड पड़ती हुई नजर आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…