Aam Party’s State in-Charge Sushil Gupta Held a Press Conference Regarding Politics राजनीति को लेकर आम पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इंडिया न्यूज ।
Aam Party’s State in-Charge Sushil Gupta Held a Press Conference Regarding Politics : हरियाणा की वर्तमान राजनीति को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता व नेत्री चित्रा सरवारा ने संयुक्त रुप स प्रेस कॉफ्रेंस की । जिसमें वर्तमान प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्योें को लेकर चर्चा की गई । हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने बताया कि हमारी पार्टी जनता से सर्वे करवाकर टिकट देती है, कौन अच्छा व्यक्ति है, कौन सबको साथ लेकर चल सकता है, भ्रष्टाचार में लिप्त तो नहीं है, किसका कैरेक्टर ठीक है आदि जानकर ही टिकट दिया जाता है। जनता जिसे कहती है, उसे टिकट देते हैं, जनता जिसे कहती है, उसे मुख्यमंत्री बनाते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह युवाओं को नौकरियां दे। दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट निकाला है। दिल्ली में 20 लाख रोजगार देने का रोडमैप तैयार किया गया है। हरियाणा सरकार बेरोजगारी में नंबर वन है। खट्टर सरकार भी प्रदेश में रोजगार लेकर आए। नहीं लेकर आएंगे तो 2024 में हम लेकर आएंगे। हरियाणा में आईटी, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। 8 साल में कोई इंडस्ट्री नहीं लगी। खट्टर सरकार ने कहा था कि पर्ची खर्ची नहीं चलेगी, फिर भी भर्तियों में घोटाले हुए।
आप नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि पिछले तीन सालों में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। 2019 में कोरोना के समय हरियाणा में साढ़े 26 प्रतिशत बरोजगार थे। कोरोना के समय ही अप्रैल 2020 तक 43 प्रतिशत बरोजगारी हो गई। अप्रैल 2022 में आज भी 26 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। प्रदेश में 20 से 24 साल का 85 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। नया युवा बेरोजगार है। सरकार के सक्षम युवा रोजगार पोर्टल पर पौने 4 लाख बेरोजगार युवाओं ने अपना नाम दर्ज करवाया है। कामॅन एलीजिबिटी टेस्ट में 8 लाख 68 हजार युवाओं ने एंट्री दर्ज करवाई है। युवा आज रोजगार के लिए विदेश जा रहा है। प्रदेश सरकार इन आंकड़ों पर जवाब दें।
Aam Party’s State in-Charge Sushil Gupta Held a Press Conference Regarding Politics
अक्सर ऐसा होता है कि राजनीति से लेकर इंडस्ट्री में तरह तरह के विवाद देखे…
अगर बात करें ठंड की तो कड़ाके की ठंड तो इस समय हरियाणा में देखने…
आज महाराष्ट्र और झारखंड के लिए काफी बड़ा दिन है। क्यूंकि आज यहाँ तय होने…
सना खान जो अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। पहले अपनी फिल्मी करियर को लेकर चर्चाओं…
हरियाणा विधानसभा चुनाव भी हो गए, सभी मंत्रियों ने अपना पद भी संभाल लिया, शीतकालीन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…