होम / Haryana Election 2024: AAP प्रतियाशी प्रेम गर्ग ने पंचकूला के मतदाताओं से किया बड़ा वादा, जानिए क्या कहा?

Haryana Election 2024: AAP प्रतियाशी प्रेम गर्ग ने पंचकूला के मतदाताओं से किया बड़ा वादा, जानिए क्या कहा?

• LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई हैं। सभी प्रतियाशी अपने अपने इलाके में विपक्षों पर निशाना साधते हुए बड़े दावे कर रहे हैं। आपको बता दें पंचकूला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम गर्ग ने गुरुवार को इलाके में रहने वालों से स्वच्छ हवा और पानी की सुविधा देने का वादा किया। इतना ही नहीं ऐसे ही उन्होंने और भी कई बड़े वादे किए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने जनता से और क्या क्या वादें किए।

  • गर्ग ने जनता से किए बड़े वादें
  • Congress-BJP पर साधा निशाना

Innocent Child Rape and Murder : पड़ोसी बच्ची को चीज दिलाने के बहाने ले गया जंगल, पहले किया रेप फिर कर डाली हत्या

गर्ग ने जनता से किए बड़े वादें

दरअसल, पंचकूला में गर्ग ने प्रचार प्रसार के दौरान कहा, “मैं यह भरोसा दिलाता हूँ कि निवासियों को झूरीवाला डंपिंग ग्राउंड से निकलने वाली ना बर्दाश्त कृ जाने वाली बदबू से राहत मिले।”उन्होंने आगे कहा, “पंचकूला हरियाणा में सबसे टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल शहरों में से एक के रूप में उभरेगा।” उन्होंने ट्रांस-घग्गर क्षेत्रों में निवासियों की परेशानियों में योगदान देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा।

साली और जीजा… कर दिया कांड सब हुए हैरान

Congress-BJP पर साधा निशाना

इतना ही नहीं प्रेम गर्ग ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने मूल रूप से झूरीवाला में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहित की थी, लेकिन इसके बाद सेक्टर 23 में अवैध रूप से कूड़ा डालना शुरू कर दिया गया, जिसके बाद इसे अदालत के आदेश से रोक दिया गया। इसी तरह , बीजेपी सरकार ने शहर के ठोस कचरे को झूरीवाला में डालकर इस प्रथा को जारी रखा, जिसे राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने भी अवैध घोषित किया था।

Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला