prem garg
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई हैं। सभी प्रतियाशी अपने अपने इलाके में विपक्षों पर निशाना साधते हुए बड़े दावे कर रहे हैं। आपको बता दें पंचकूला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम गर्ग ने गुरुवार को इलाके में रहने वालों से स्वच्छ हवा और पानी की सुविधा देने का वादा किया। इतना ही नहीं ऐसे ही उन्होंने और भी कई बड़े वादे किए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने जनता से और क्या क्या वादें किए।
दरअसल, पंचकूला में गर्ग ने प्रचार प्रसार के दौरान कहा, “मैं यह भरोसा दिलाता हूँ कि निवासियों को झूरीवाला डंपिंग ग्राउंड से निकलने वाली ना बर्दाश्त कृ जाने वाली बदबू से राहत मिले।”उन्होंने आगे कहा, “पंचकूला हरियाणा में सबसे टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल शहरों में से एक के रूप में उभरेगा।” उन्होंने ट्रांस-घग्गर क्षेत्रों में निवासियों की परेशानियों में योगदान देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा।
साली और जीजा… कर दिया कांड सब हुए हैरान
इतना ही नहीं प्रेम गर्ग ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने मूल रूप से झूरीवाला में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहित की थी, लेकिन इसके बाद सेक्टर 23 में अवैध रूप से कूड़ा डालना शुरू कर दिया गया, जिसके बाद इसे अदालत के आदेश से रोक दिया गया। इसी तरह , बीजेपी सरकार ने शहर के ठोस कचरे को झूरीवाला में डालकर इस प्रथा को जारी रखा, जिसे राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने भी अवैध घोषित किया था।
Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…