होम / Haryana Election 2024 : अगले तीन दिन में आ सकती है AAP की लिस्ट, जानिए कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Haryana Election 2024 : अगले तीन दिन में आ सकती है AAP की लिस्ट, जानिए कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Election 2024 : अगले तीन दिन में आ सकती है AAP की लिस्ट, जानिए कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनावहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं,इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर भी जारी है।ऐसे में आदमी पार्टी की भी पहली सूची तीन दिन में जारी हो जाएगी।आपको बता दें आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के तहत पांच गारंटी दी हैं। पार्टी की गठबंधन को लेकर किसी से वार्ता नहीं चल रही।आपको बता दें लोकसभा चुनावों में भी उनका कांग्रेस से गठबंधन केवल भाजपा को पराजित करने के लिए ही था। अब वो हरियाणा में अकेले ही सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं।

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चा
  • संजय सातरोडिया ने कही ये बात

Government Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में इन पदों के लिए निकली भर्ती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चा

आपको बता दें प्रेस क्लब हिसार की ओर से शनिवार दोपहर ट्यूलिप रिसोर्ट में मीट द प्रेस कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे। उनके साथ पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सीताराम, आप नेता अशोक गर्ग, वैनु जैन, सुमित शर्मा, मुरारी भी मौजूद रहे। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, नारनौंद, उकलाना व सिवानी से आए मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आप नेता संजय सातरोडिया ने कहा कि वो पिछले 12 सालों से देश हित की सोच रखने वाले क्रांतिकारी नेता अरविंद केजरीवाल के साथ हैं।

अब AI की मदद से बनेगा खाना! जानिए कैसे

संजय सातरोडिया ने कही ये बात

संजय सातरोडिया का कहना है कि केजरीवाल की सोच है कि देश में जब तक बदलाव नहीं होगा, देश तरक्की नहीं कर सकता। का मन्ना है कि व्यवस्था परिवर्तन करना बहुत जरूरी है। मीडिया के एक सवाल कजवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें हिसार विधानसभा से टिकट मिली तो वो अवश्य ही चुनाव लड़ेंगे। लोगों को हवाई सपने दिखाने के बजाय उनके एजेंडे में सर्वप्रथम हिसारवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाना है।इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जो केजरीवाल के पक्ष में थी अन्य पार्टियों के साथ-साथ AAP भी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है ।

Haryana Election 2024: इस चुनाव में दिखेगा पारिवारिक कलह, आमने-सामने दिखेंगी दो पहलवान बहनें !

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT