होम / AAP Haryana Mission 2024 : आप ने दिल्ली से एम्स झज्जर तक चलाई बस, महिलाओं के लिए निशुल्क रहेगी सुविधा

AAP Haryana Mission 2024 : आप ने दिल्ली से एम्स झज्जर तक चलाई बस, महिलाओं के लिए निशुल्क रहेगी सुविधा

• LAST UPDATED : December 30, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (AAP Haryana Mission 2024) : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejrival) ने हरियाणा के लोगों को नए साल का गिफ्ट दिया है। जी हां, आप द्वारा सरकार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली से एम्स झज्जर तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वाली महिलाओं को निशुल्क सेवा डीटीसी की ओर से दी जाएगी।

दिल्ली एम्स से झज्जर AIIMS तक की दूरी 50 किलोमीटर

आपको जानकारी दे दें कि दिल्ली एम्स से झज्जर AIIMS तक की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। यह बस नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स झज्जर तक 13 जगह प्रेम नर्सरी मित्रांव गांव, सुरहेरा चौराहा, समसपुर खालसा, उजवा, रावता चौराहा, मलिकपुर जार चौराहा, रावता, दौराला बॉर्डर, मकरोला, मकरोला फैक्ट्री, कलियाबास, इकबालपुर और एम्स झज्जर शामिल है।

मालूम रहे कि अरविंद केजरीवाल ने अब हरियाणा पर फोकस शुरू कर दिया है। 2024 चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक हरियाणा में पार्टी की धमक बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Mother Hiraba Death : हरियाणा के सीएम सहित इन्होंने संवेदनाएं की व्यक्त

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: