इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार विपक्षी पार्टी भाजपा-जजपा को घेर रही है। ‘आप’ के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज के जिले में लघु सचिवालय, होम्योपैथी कॉलेज, स्टाफ निवास निर्माण कार्यों में करोड़ों के घोटाले हुए हैं। कमाल की बात है कि सभी घोटाले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के महकमे में हुए हैं। सांसद ने विकास कार्यों की एक सूची भी जारी की है। (आप सांसद का विपक्ष पर हमला)
वहीं सांसद ने दूसरा ट्वीट जारी कर कहा कि विपक्ष में रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने दवा घोटाले का खुलासा किया था, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उनको नशेड़ी कहा था। आजकल दोनों एक ही सरकार में हैं। विज के अंबाला और दुष्यंत चौटाला के महकमे में लगातार घोटाले हो रहे हैं और अब दोनों ही चुप बैठे हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के किसान गेहूं की तूड़ी अब दूसरे राज्य में नहीं बेच पाएंगे