India News (इंडिया न्यूज), Aap Taunt on BJP, चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार के 9 साल के राज में अब तक किसानों को परेशानी ही झेलनी पड़ी है। पहले डीएपी खाद को लेकर और अब यूरिया को लेकर किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पूरे प्रदेश में यूरिया की किल्लत है। उन्होंने कहा कि किसान डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरो के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। यूरिया की मांग का एक तिहाई भी उपलब्ध नहीं है।
50 से लेकर 100 रुपए तक ऊपर लेकर यूरिया पर कालाबाजारी चल रही है। किसानों को कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीएम अभी हाल में ही राजस्थान में जाकर कहते हैं कि किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी दिया जाएगा, जबकि हरियाणा में तो गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल है और वो भी नहीं मिल पाता। उसके लिए भी किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर हरियाणा के किसानों से नफरत करते हैं और हरियाणा के किसानों के प्रति उनका रवैया बहुत ही निराशाजनक है। उनकी नियत किसानों को फायदा पहुंचाने की नहीं है।
किसान आंदोलन के बाद से बीजेपी हरियाणा के किसानों को खत्म कर देना चाहती है, इसलिए किसानों को हरेक सुविधा लेने के लिए जूझना पड़ता है। इससे पहले डीएपी खाद की किल्लत को लेकर भी किसानों को जूझना पड़ा था। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया लेने के लिए भी बड़ी बड़ी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। प्रदेश में किसी भी जिले में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक नहीं है। मजबूरन किसानों को भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को परेशान करना बंद करे और प्रदेश के किसानों के लिए यूरिया का स्टॉक उपलब्ध करवाने का काम करे।
यह भी पढ़ें : Aided Colleges Issue : एडेड कॉलेजों के स्टाफ के सरकारी कॉलेजों में समायोजन पर टकटकी
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Updates : प्रदेश में जल्द ठंड बढ़ने के आसार
यह भी पढ़ें : CM on Shops Registry : मनोहर लाल ने जारी किए आदेश, दुकानों की बिक्री के बाद तुरंत रजिस्ट्री करवाना जरूरी
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…