इंडिया न्यूज, Haryana (Rohtak Bomb Blast) : हरियाणा के जिला रोहतक में 1997 में हुए दो बम धमाकों के मामले में रोहतक अदालत ने सबूतों के अभाव में दाऊद इब्राहिम के करीबी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा (abdul karim tunda) को आखिर बरी कर दिया है।
आपको एक बार याद दिला दें कि 22 जनवरी, 1997 को रोहतक की पुरानी सब्जी मंडी और किला रोड लाल मस्जिद के पास बम धमाके हुए थे, जिसमें कई लोग जख्मी हुए थे। इन धमाकों से पूरे जिले में काफी दहशत पैदा हो गया थी। लोग घायल हुए थे।
इस मामले में सन् 2013 में नेपाल बॉर्डर से अब्दुल करीम टुंडा को रोहतक पुलिस ने दिल्ली पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। तभी से मामला अदालत में चल रहा था। अब्दुल करीम टुंडा फिलहाल राजस्थान की अजमेर सेंट्रल जेल में बंद है। इसके अलावा सोनीपत में 28 दिसंबर, 1996 को दो स्थानों पर बम ब्लास्ट हुए थे।
यह भी पढ़ें : Turkey-Syria Earthquake Deaths : 278 घंटों बाद जिंदा निकाला युवक, मृतकों की कुल संख्या पहुंची 45 हजार के पार