Abhay Chautala Attack on government
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Abhay Chautala Attack on government इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट द्वारा बेरोजगारी पर जारी किए गए ताजा आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की स्थिति बेहद भयानक और डराने वाली है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि भाजपा गठबंधन ने जिस बेरोजगारी को खत्म करने का नारा देकर सत्ता हासिल की, आज उसी भाजपा गठबंधन की सरकार में हालत यह है कि प्रदेश का हर तीसरा ग्रेजुएट युवा बेरोजगार है।
सीएमआईई के ताजा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की तादाद लगभग 25 लाख पहुंच चुकी है जिसमें 19 लाख के लगभग युवाओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 69 प्रतिशत महिलाएं भी बेरोजगारी की लाइन में खड़ी हैं। भाजपा गठबंधन सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।
प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार का टारगेट युवाओं को रोजगार देने का नहीं है बल्कि प्रदेश को जम कर लूटने का है। रोजगार न होने के कारण हरियाणा आज जहां बेरोजगारी में नंबर एक पर आ गया है वहीं बेरोजगारी के चलते बढ़ते आपराधिक कार्यों में भी नंबर एक पर है।
Also Read: Manohar lal Statement Today युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना प्राथमिकता