होम / हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार भाजपा गठबंधन की देन: अभय चौटाला

हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार भाजपा गठबंधन की देन: अभय चौटाला

• LAST UPDATED : May 4, 2022

हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार भाजपा गठबंधन की देन: अभय चौटाला

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सीएमआईई द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से ्रपता चलता है कि हरियाणा में रोजगार की बद से बदतर हालत होती जा रही है। बेरोजगारी के आंकड़े मौजूदा भयावह परिस्थितियों की गवाही दे रहे हैं कि आज प्रदेश में 34.5% युवा बेरोजगारी का शिकार हंै और पूरे देश में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर है। यही हाल महंगाई का है, मार्च के महीने में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.95 प्रतिशत तक जा पहुंची है। लेकिन मजाल है कि भाजपा गठबंधन सरकार के कानों पर जूं भी रेंगती नजर आई हो। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार, भाजपा गठबंधन सरकार की एकमात्र उपलब्धि है।

प्रदेश के युवा सरकारी नौकरी से महरूम

दो साल से हरियाणा प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिली हैं। नई नौकरियां मिलना तो दूर की बात, जो भर्तियां निकली थीं वो भी पेपर लीक और नौकरियां बेचने के चक्कर में रद करनी पड़ी और कुछ कोर्ट केस के कारण अटकी पड़ी हैं। प्रदेश में सी और डी कैटेगरी की सरकारी नौकरियां देने वाली एचएसएससी को भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के कारण 40 हजार से ऊपर नौकरियां रद करनी पड़ी हैं।

मौजूदा सरकार उद्योगपतियों को पहुंचा रही लाभ

भाजपा गठबंधन सरकार ने उद्योगपतियों को फायदा देने के लिए बिजली संकट पैदा किया, जिससे औद्योगिक उत्पादन घटा है और ज्यादातर उद्योग घाटे में चल रहे हैं। लगातार घाटे में चलने के कारण प्रदेश में 5 लाख से ऊपर लोगों की नौकरियां चली गई हैं और वो बेरोजगार होकर घर बैठ गए हैं। सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, क्योंकि सरकार के पास प्रदेश के बेरोजगारों का डाटा ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: देश में एक दिन बाद फिर कोरोना केसों में उछाल

Connect With Us : Twitter Facebook