होम / भतीजे दुष्यंत को चाचा अभय का बड़ा चैलेंज

भतीजे दुष्यंत को चाचा अभय का बड़ा चैलेंज

BY: • LAST UPDATED : April 3, 2021

जींद/रोहताश भोला

हरियाणा में सियासत और साथ में पारिवारिक कलह को लेकर चौटाला परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है… जेजेपी-इनेलो का झगड़ा पारिवारिक बयानबाजी में भी देखने को मिलता है.. किसान आंदोलन के बाद से इनेलो जहां फ्रंटफुट पर खेल रही है तो वहीं जेजेपी बैकफुट पर है… अभय चौटाला किसान आंदोलन को समर्थन कर रहे हैं साथ ही सरकार में शामिल जेजेपी पर भी निशाना साध रहे हैं.. जेजेपी का जिक्र हो और अभय की जुबान पर भतीजे का नाम ना आये, ये सियासत के लिए नाइंसाफी होगी.. जींद पहुंचे इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने भतीजे दुष्यंत चौटाला को बड़ा चैलेंज दिया है.

दुष्यंत को अभय का चैलेंज

अभय चौटाला उचाना हलके में चार दिन के दौरे पर हैं, जबकि चार महीने से दुष्यंत चौटाला किसानों के विरोध के चलते उचाना से दूर हैं.. ऐसे में अभय ने मौके की नजाकत को भांपते हुए मामले को भुनाने की कोशिश की और डिप्टी सीएम दुष्यंत को चैलेंज दे दिया… अभय ने कहा कि, उचाना के लोग मुझसे दुष्यंत की शिकायत कर रहे हैं… अभय के मुताबिक लोग कह रहे हैं कि अपने भतीजे को समझाइए, तो मैंने कहा कि भतीजा मेरी नहीं सुनता है. भतीजा मेरी सुनता तो मुझे छोड़कर नहीं जाता… अभय ने उचाना के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुष्यंत इनका भतीजा है, ये ही लोग उन्हें समझाएंगे… अभय ने कहा कि उचाना के लोग दुष्यंत के जबरदस्त स्वागत के लिए खड़े हैं, दुष्यंत पानीपत- हिसार में प्रोग्राम करते हैं, हिम्मत है तो उचाना में अपने लोगों के बीच आएं

 

 

टिकैत पर हमला बीजेपी की ओछी मानसिकता-अभय

किसान नेताओं की गिरफ्तारियां और राकेश टिकैत पर राजस्थान में हमले को लेकर अभय ने कहा कि ये बीजेपी की ओछी मानसिकता है… अभय ने कहा कि किसान संयम से काम ले रहे हैं और ये ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है…अभय ने कहा कि हमला करके या किसी की जान लेके आंदोलन को खत्म नहीं किया जा सकता है,, आंदोलन हमलों से नहीं बातचीत से ही खत्म हो सकता है