इंडिया न्यूज, Haryana (Abhay Chautala Palwal Visit) : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में परिवर्तन पदयात्रा 8वें दिन हथीन हलके के गांव उटावड़ से शुरू हुई। इस दौरान लोगों ने अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके ने हमेशा से ही देवी लाल और ओमप्रकाश चौटाला का साथ दिया है। देवीलाल ने हमेशा ही किसान, कमेरे, वंचितों व पिछड़ों के अधिकारों को लेकर संघर्ष जारी रखा और जब सत्ता में रहे तो प्रत्येक वर्ग के लिए कानून बनाए।
आज परिवार पहचान पत्र के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है। इस योजना की आड़ में लोगों के पीले राशन कार्ड और पेंशन काटी जा रही है। जनता को सरकारी सुविधाओं व योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। यह सरकार की एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि आज नौजवान तबका सबसे अधिक हताशा का शिकार है, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं। हरियाणा में बेरोजगारी दर पूरे देश में सबसे अधिक है। इनेलो की सरकार आने पर प्रत्येक घर से एक युवा को नौकरी दी जाएगी और रोजगार से वंचित युवाओं को बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा।
देवी लाल ने किसान का कर्जा माफ किया और ट्रैक्टर पर टैक्स हटाया और बुजुर्गों के लिए बुढ़ापा सम्मान पेंशन योजना लागू की। इसके साथ ही पिछड़ों व दलितों के लिए उन्होंने चौपालों का निर्माण करवाया। इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो के शासनकाल में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने गांव-गांव में जलघर बनवाए और सड़कों का निर्माण करवाया। आज फिर से लोगों को ओमप्रकाश चौटाला का खुशहाल शासन याद आने लगा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों पर तीन काले कानून थोंप दिए और किसान 13 महीनों तक गर्मी-सर्दी, बरसात के मौसम में दिल्ली के चारों और डेरा डालकर आंदोलन करते रहे। किसानों के समर्थन में बातें और दावे तो कई जनप्रतिनिधियों ने किए, लेकिन किसानों के समर्थन में किसी ने भी इस्तीफा नहीं दिया। हजारों विधायकों में वे ही इकलौते विधायक थे, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें : Panipat Crime : पानीपत में SHO सहित 5 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने का प्रयास