इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
Abhay Chautala Statement : जिस प्रकार से आज पूरे प्रदेश के जनमानस को विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशानियों व दुश्वारियों से दो-चार होना पड़ रहा है उसे लेकर वो अच्छी तरह से जान व समझ चुका है कि अब केवलमात्र इंडियन नेशनल लोकदल ही सच्चा हितैषी है। पार्टी वर्कर ने जिस प्रकार किसानों के संघर्ष में कंधे कंधा मिलाकर लडाई लड़ी, उसकी प्रशंसा पूरे देश ने की है। (Abhay Chautala Statement) अब आगे भी चाहे हम विपक्ष में रहें, अपने आसपास के प्रत्येक नागरिक, कमेरे, मजदूर और किसान के लिए इसी प्रकार लडेंगे, यही इनेलो की रीति व परंपरा रही है। यह बात इनेलो की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुए प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कही।
इनेलो नेता ने कहा कि जब तक प्रदेश का एक भी आम आदमी परेशान है वो अपने आप को अकेला न समझे, इनेलो केवल सुख की नहीं बल्कि उससे बढक़र दुख की सांझीदार है। (Abhay Chautala Statement) उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन को पांच हजार से अधिक करने की बात कहने वाले आज भूल गए हैं कि उनके परदादा ने इसे बुजुर्गों के सम्मान स्वरूप आरंभ किया था। प्रदेश सरकार आज जिस तरह से पेंशन को काटने के लिए विभिन्न आईडी के माध्यमों से काम कर रही है, यह बुजुर्गों का अपमान है, बल्कि इस मामले में तो सत्तासुख का नारा लगाकर सत्ता पाने वाली पार्टी भी बराबर की जिम्मेदार है। उन्हें सोचना चाहिए कि दोबार किस मुंह से जनता व बड़े-बूढ़ों के बीच जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की सांझी सरकार की बड़ी विफलता है कि आज देश के मुख्य समाचार-पत्र दिखा रहे हैं कि सबसे अधिक बेरोजगारी हमारे प्रदेश में है जबकि यहां का मुखिया व उसका सहायक युवाओं को 75 फीसदी रोजगार कंपनियों में दिलाने के नाम पर बहलाना चाहता है। (Abhay Chautala Statement)हकीकत यही है कि इनका युवाओं के भविष्य से कुछ लेना-देना नहीं बल्कि केवल अपनी राजनैतिक रोटियां इन मुद्दों पर सेंक रहे हैं। किसानों को समाधान का लालीपाप देकर बहला दिया गया, जबकि हकीकत है कि दादरी नगर सहित पूरे हरियाणा में अनेक जगहों पर किसानों के मुआवजें अधूरे पड़े है, जल भराव का कोई स्थायी समाधान या नीति नहीं बनी हैं।
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…