होम / Abhay Chautala ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा ‘दो’ तरह की राजनीति करती है कांग्रेस, बोले -हरियाणा में हार की जिम्मेवारी हुड्डा की

Abhay Chautala ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा ‘दो’ तरह की राजनीति करती है कांग्रेस, बोले -हरियाणा में हार की जिम्मेवारी हुड्डा की

BY: • LAST UPDATED : February 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala : इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने निकाय चुनाव को लेकर इनेलो के जिला अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विशेष रूप से इस बात पर चर्चा हुई कि क्या सिंबल पर चुनाव लड़ना है या नहीं। इस बारे अगले 2 दिन में सभी जिला अध्यक्ष अपने उम्मीदवारों से बात करके इस पर अपना जवाब देंगे। वहीं बैठक में इस बात का भी जिक्र हुआ कि पार्टी के सभी पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उन्हें दोबारा एक्टिव किया जाए।

Abhay Chautala : जहां वह जीते वहां EVM में कोई खराबी नहीं

इनेलो के जिला अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला मीडिया से रूबरू हुए। कांग्रेस द्वारा नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से करवाने की मांग खारिज होने पर अभय चौटाला बोले कि कांग्रेस दो तरह की राजनीति करती है हिमाचल में जहां वह जीते वहां EVM में कोई खराबी नहीं और वहीं हरियाणा में हार का सारा ठीकरा EVM पर डाल दिया गया। लोकसभा चुनाव में भी EVM को ठीक ठहराया।

हरियाणा में फिर क्यों नहीं लड़े यानी वह यहां कांग्रेस को हराना चाहते थे

हरियाणा में हार की सारी जिम्मेवारी भूपेंद्र हुड्डा की सिर पर है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि अगर INDIA एलायंस लड़ता तो दिल्ली में भाजपा नहीं जीतती। हरियाणा में फिर क्यों नहीं लड़े यानी वह यहां कांग्रेस को हराना चाहते थे। अनिल विज को जारी नोटिस पर बोले ये उनकी पार्टी के अंदर का मामला है, पर जिस तरह से अनिल विज का बयान आया था। अब क्या वह अपनी बात पर टिके रहते है या नहीं। आम आदमी पार्टी की दिल्ली हार को कैसे देखते है ये मान के चलना चाहिए कि INDIA गठबंधन सिर्फ पार्लियामेंट तक सीमित था। पंजाब में इस के असर पर बोले कि ये तो उन से ही पूछना बनता है।

President Draupadi Murmu आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में होंगी शामिल

Kumari Selja : नेशनल हाईवे-9 पर दो स्थानों पर अंडरपास निर्माण को लेकर कुमारी सैलजा ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT