Abhay Singh Chautala Statement Today किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं करने देंगे

Abhay Singh Chautala Statement Today

धन्यवादी दौरे के दौरान ऐलनाबाद हलके के दर्जनों गांवों का किया दौरा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। 
Abhay Singh Chautala Statement Today इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने अपने धन्यवादी दौरे के तीसरे दिन ऐलनाबाद के गांव मिर्जापुर थेड़, ढाणी संता सिंह, प्रताप नगर, अमृतसर कलां, ठोबरियां, तलवाड़ा खुर्द, बेहरवाला व धोलपालिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिए भूमि अधिगृहित कानून लेकर आ रही है, जिससे किसान को बगैर नोटिस दिए व बिना स्वीकृति के उसकी जमीन को अहिगृहित कर लिया जाएगा, जिससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।

भूमि अधिगृहित कानून नहीं होने देंगे लागू (Abhay Singh Chautala Statement Today)

इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो ऐसे किसी भी कानून का पुरजोर विरोध करेगी और उसे किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा ता इनेलो पीछे नहीं हटेगी। जबरन किसानों की जमीनें हथियाने के लिए सरकार इस प्रकार के कानून लेकर आ रही है। किसानों की आवाज को उन्होंने पहले भी बुलंद किया है और वे आगे भी उनकी आवाज को और मजबूती के साथ बुलंद करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां प्रदेश के विधानसभा हलकों में समान काम व समान विकास की बात कर रहे हैं तो फिर मेरे हलके के साथ भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद मेरा स्वयं का विधानसभा क्षेत्र (हलका) है लेकिन यहां पिछले काफी समय से पानी की किल्लत है। मुख्यमंत्री जानबूझकर ऐलनाबाद हलके में विकास कार्य नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने जजपा को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि जजपा का भाजपा में पूरी तरह से विलय हो चुका है, बस घोषणा होना बाकी है। इसके बाद उन्होंने अन्य गांवों का धन्यवादी दौरा करते हुए चुनावों में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, अभय सिंह खोड, विनोद बैनीवाल, मोहन लाल झोरड़, धर्मबीर नैन, सुबेग सिंह, देवेंद्र कृपालपट्टी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Om Prakash Chautala: ओम प्रकाश चौटाला का हुआ निधन, गुरुग्राम स्थित निवास पर ली आखिरी सांस

इस समय हरियाणा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के पूर्व…

1 hour ago

Rahul Kumar Germany: फ्रैंकफर्ट के सांसद राहुल कंबोज पहुंचे हरियाणा, अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए किया दौरा

भारत की संस्कृति को भूल पाना नामुमकिन है। भारत की प्रसिद्ध संस्कृति के चर्चे देश…

1 hour ago