India News (इंडिया न्यूज़), Abhay Taunt on BJP-JJP, चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा की सरकार ने किसानों को गर्त में पहुंचा दिया है। जहां पिछले कुछ सालों में कुदरत ने किसानों पर कहर ढाया, वहीं पर भाजपा गठबंधन सरकार ने किसानों की मदद करने के बजाय बीमा कंपनियों और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों को जमकर लूटा है।
बीमा कंपनियों और सरकार ने किसानों को न तो मुआवजा दिया और न ही गठबंधन सरकार मंडियों में किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीद रही है। अभय चौटाला ने मंडी अधिकारियों पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान मंडियों में अपनी धान और बाजरे की फसल बेचने के लिए भाड़े पर साधन करके पहुंचते हैं, जहां उनसे वाहन की मंडी के अंदर एंट्री करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। किसान पैसों के लिए तो मंडी में अपनी फसल बेचने आते हैं, वो रिश्वत के पैसे कहां से लाएंगे। भ्रष्टाचार की हालत यह है कि या तो पैसे लेकर वाहनों की बैकडोर एंट्री की जा रही है या फिर सिफारिश लगवाने के बाद वाहनों की मंडी में एंट्री की जा रही है और उसके बाद 5 से 20 क्विंटल तक के ही टोकन काटे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Dial 112 के माध्यम से व्यक्ति को तुरंत पहुंचाई जा रही राहत
उन्होंने बाहरी बाजरे की खरीद के आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना तो यहां तक आ रही है कि राजस्थान से बाजरा खरीद कर हरियाणा की मंडियों में बेचा जा रहा है। मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण बाजरे की फसल बेचने गए किसानों के वाहनों की मंडी गेट के बाहर तीन से चार किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार की तरफ से गुलाबी सुंडी बीमारी की रोकथाम के कोई प्रबंधन नहीं किए गए। गुलाबी सुंडी के कारण कपास बैल्ट के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार समेत आधा दर्जन जिलों में कपास की 60 से 80 प्रतिशत फसल खत्म हो गई है। भाजपा सरकार तुरंत खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाए और किसानों को जल्द मुआवजा दे।
यह भी पढ़ें : 2000 Currency Exchange Last Date : आज 2000 रुपए का नोट बदलने की अंतिम तारिख, नहीं तो नोट बन जाएगा रद्दी
यह भी पढ़ें : Asha Workers Strike : सरकार के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति, जारी रहेगी हड़ताल
यह भी पढ़ें : Panipat Rape Incident : प्रदेश के डेरों में बिजली और सीसीटीवी की व्यवस्था जरूरी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…