प्रदेश की बड़ी खबरें

Abhay Singh Chautala : भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Abhay Singh Chautala : इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा हरियाणा में 16 अगस्त को आचार संहिता लगाने के बाद भी भाजपा सरकार लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती आ रही है।

Abhay Singh Chautala : सरकार पर ये आरोप भी लगे

आज भी भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री सरकारी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री समेत कोई भी मंत्री सरकारी बिल्डिंग, सरकारी वाहनों का इस्तेमाल समेत मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई भी सरकारी नौकरी देने का विज्ञापन और अन्य लाभ देने की घोषणाएं नहीं कर सकते। लेकिन मुख्यमंत्री आचार संहिता लगने के बाद से ही लगातार मतदाताओं को रिझाने के लिए सरकारी नौकरी देने, अधिकारियों के ट्रांसफर करने समेत अन्य लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं।

नारायणगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने नारायणगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने जैसी लोकलुभावन घोषणा की हैं। वहीं मंत्री सरकारी भवनों में प्रेस वार्ता कर सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। एक मंत्री ने तो सार्वजनिक तौर पर कहा है कि अगर किसी और दल की सरकार बनी तो भाजपा की केंद्र की सरकार छ महीने में उसे तोड़ कर भाजपा की सरकार बना देगी।

उन्होंने हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देने के लिए घोषणा करने और विज्ञापन देने को सही ठहराने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा चुनाव आयोग भी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है। जबकि राष्ट्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में तो सरकारी नौकरियां दी नहीं और अब आचार संहिता लगने के बाद वोट लेने के लिए रेवडिय़ां बांट कर युवाओं के साथ छल कर रही है।

आज हरियाणा में लोगों के सामने इनेलो बसपा गठबंधन सबसे विश्वसनीय विकल्प है और जनता इनेलो बसपा पर अपना भरोसा जताकर गठबंधन की सरकार बनाने को पूरी तरह से तैयार है। इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही पहली कलम से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

CM Nayab Saini ने कालका वासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…

6 hours ago

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

6 hours ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

6 hours ago