प्रदेश की बड़ी खबरें

Abhay Taunt on Opposition : भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर : अभय चौटाला

  • कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहती है जनता : अभय

India News (इंडिया न्यूज़), Abhay Taunt on Opposition, चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है। भाजपा गठबंधन सरकार से किसान अपनी फसल के एमएसपी पर दाम न मांग ले, युवा रोजगार न मांग ले, बुजुर्ग अपनी कटी पेंशन न मांग ले और पूरे प्रदेश के लोग महंगाई पर बात न कर सकें, इसलिए किसानों को मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया।

सरकार ने सभी को लाइनों में लगा रखा

व्यापारी को टैक्स और ईडी के दफ्तरों में लाइन में खड़ा कर दिया। बुजुर्गों को उनकी कटी हुई सम्मान पेंशन को बहाल करवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। युवाओं को बेरोजगारी और नशे की लाइन में खड़ा कर दिया। इन सबके साथ प्रदेश का हर वर्ग को परिवार पहचान पत्र में गलतियों को ठीक कराने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है।

ऊपर से विडंबना यह है कि इन सभी की कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है और भाजपा गठबंधन में सत्ता सुख भोगने में अंधे हो चुके, सत्ता के नशे में चूर लोग अपनी आंख और कान बंद किए बैठे हैं। प्रदेश को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश की जनता जहां भाजपा-जजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठी है वहीं कांग्रेस को भी सत्ता से दूर रखना चाहती है और एकमात्र इनेलो को ही विकल्प के रूप में सत्ता सौंपने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : Former Union Minister Birendra Singh :अगर हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन रहेगा तो बीरेंद्र सिंह पार्टी में नही रहेंगे : बीरेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : Haryana Politics on Elections : एक-दूसरे की सियासी तबीयत को नासाज बता रहे राजनीतिक दल, दिग्गज भी चर्चा में 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Panipat News : वर्ष 2024 में गलत लेन ड्राइविंग करने पर ‘इतने हजार’ वाहनों के किए चालान

40 वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई सड़क…

1 hour ago

Shruti on Water Conservation : हरियाणा के भू-जल की कमी वाले प्रत्येक ब्लॉक में 5 जलाशयों का होगा विकास

राज्य सरकार ने मानसून के दौरान जल संरक्षण का रखा लक्ष्य India News Haryana (इंडिया…

4 hours ago