India News (इंडिया न्यूज़), Abhay Taunt on Opposition, चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है। भाजपा गठबंधन सरकार से किसान अपनी फसल के एमएसपी पर दाम न मांग ले, युवा रोजगार न मांग ले, बुजुर्ग अपनी कटी पेंशन न मांग ले और पूरे प्रदेश के लोग महंगाई पर बात न कर सकें, इसलिए किसानों को मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया।
व्यापारी को टैक्स और ईडी के दफ्तरों में लाइन में खड़ा कर दिया। बुजुर्गों को उनकी कटी हुई सम्मान पेंशन को बहाल करवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। युवाओं को बेरोजगारी और नशे की लाइन में खड़ा कर दिया। इन सबके साथ प्रदेश का हर वर्ग को परिवार पहचान पत्र में गलतियों को ठीक कराने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है।
ऊपर से विडंबना यह है कि इन सभी की कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है और भाजपा गठबंधन में सत्ता सुख भोगने में अंधे हो चुके, सत्ता के नशे में चूर लोग अपनी आंख और कान बंद किए बैठे हैं। प्रदेश को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश की जनता जहां भाजपा-जजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठी है वहीं कांग्रेस को भी सत्ता से दूर रखना चाहती है और एकमात्र इनेलो को ही विकल्प के रूप में सत्ता सौंपने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : Haryana Politics on Elections : एक-दूसरे की सियासी तबीयत को नासाज बता रहे राजनीतिक दल, दिग्गज भी चर्चा में
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…