India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhishek Gupta : उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार जो वर्तमान में राई खेल विश्वविद्यालय के उप कुलपति है के भतीजे कुराना वासी अभिषेक गुप्ता ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा पास की है। पूरा गांव खुशी से लबरेज है। अब वे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा के बाद अधिवक्ता बने है। इस परीक्षा को पास करने के उपरांत वे माननीय सर्वोच न्यायालय में मामला दायर और पेश कर सकते है। पूरे गांव में उनकी उपलब्धि से हर्ष का माहौल है।
अशोक कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में अभिषेक ने अपनी वक़ालत की शुरुआत जिला न्यायालय पानीपत से की। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा पास करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में वकालत करने की पात्रता प्राप्त कर लेते है। यह एक ऐसा अधिवक्ता होता है, जो चार वर्ष की वकालत और एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा को पास करता है इसके बाद उसे सर्वोच्च न्यायालय में मामले दायर करने और पैरवी करने के लिए विशेष रूप से अनुमोदित किया जाता है।
बिना इस परीक्षा में सफलता प्राप्त किए, किसी अधिवक्ता को सर्वोच्च न्यायालय में मामला दायर करने की अनुमति नहीं होती। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा अत्यंत कठिन और प्रतिष्ठित होती है। वर्ष 2024 में आयोजित इस परीक्षा का परिणाम अब आया है, जिसमे पूरे देश से केवल 356 अधिवक्ताओं ने सफलता प्राप्त की है। अभिषेक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने ताऊ अशोक कुमार को दिया है। अभिषेक गुप्ता कहते हैं कि दादा स्वर्गीय बाल किशन गुप्ता का आशीर्वाद सदैव उनके साथ है वे भविष्य में भी उनके बताये मार्ग पर चलकर जनता की सेवा करते रहेंगे।