India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और यह मार्च के पहले हफ्ते तक जारी रहेगा।
बैठक से पहले, 14 और 15 फरवरी को विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विधायकों को बजट और विधायी कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिससे वे आगामी बजट सत्र में प्रभावी रूप से हिस्सा ले सकें।
साथ ही, मंगलवार को हरियाणा में नए जिलों और उपमंडलों के गठन को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में नए जिलों के गठन से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिससे प्रशासनिक सुधारों और बेहतर स्थानीय शासन व्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। इस तरह के कदमों से हरियाणा में बजट सत्र के दौरान पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासनिक ढांचे में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।