होम / Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा में बजट सत्र की तैयारियां : सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आज

Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा में बजट सत्र की तैयारियां : सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आज

BY: • LAST UPDATED : February 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और यह मार्च के पहले हफ्ते तक जारी रहेगा।

Neeraj Faridpuria Gang के एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी 

Haryana Cabinet Meeting : 14 और 15 फरवरी को विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर

बैठक से पहले, 14 और 15 फरवरी को विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विधायकों को बजट और विधायी कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिससे वे आगामी बजट सत्र में प्रभावी रूप से हिस्सा ले सकें।

Haryana Protest: शराब के ठेके बंद करो! आक्रोशित हुई हरियाणा की जनता, सड़कों पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन

साथ ही, मंगलवार को हरियाणा में नए जिलों और उपमंडलों के गठन को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में नए जिलों के गठन से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिससे प्रशासनिक सुधारों और बेहतर स्थानीय शासन व्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। इस तरह के कदमों से हरियाणा में बजट सत्र के दौरान पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासनिक ढांचे में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Gurmeet Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम को बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, एक बार फिर टली सुनवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT