इसके बाद सीआईए पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार की। पुलिस ने डीएसपी विकास कृष्ण की मौजूदगी में कांडा कॉलोनी पहुंची। मुखबिर द्वारा बताए गए मकान के पास पुलिस को एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति मकान के अंदर जाने लगा तो एक पुलिस कर्मचारी ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र जनकराज निवासी कांडा कॉलोनी बताया।
इसके बाद पुलिस ने उनके मकान की तलाशी ली तो 83,545 नशीली गोलियां बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई सत्यनारायण का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह ये नशीली गोलियां ऐलनाबाद निवासी पुरुषोतम से खरीदकर लाया था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी प्रदीप को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
बता दें कि अफीम, चूरा पोस्त व हेरोइन जैसे नशे पर पुलिस की दबिश के चलते युवाओं में मेडिकल नशे का प्रचलन बढ़ रहा है, क्योंकि यह सस्ता व आसानी से उपलब्ध हो जाता है। जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें तथा अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
Haryana Police: शराब तस्करी गिरोह का हुआ भंडाफोड़, डबवाली पुलिस ने दिखाया कमाल