होम / Accused Of Raping A Minor Arrested After 25 Years : नाबालिग से दुष्कर्म मामले का फरार आरोपी 25 साल बाद गिरफ्तार,  1998 का मामला 

Accused Of Raping A Minor Arrested After 25 Years : नाबालिग से दुष्कर्म मामले का फरार आरोपी 25 साल बाद गिरफ्तार,  1998 का मामला 

• LAST UPDATED : May 6, 2024
Absconding accused in minor rape case arrested after 25 years, case of 1998
India News (इंडिया न्यूज़), पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पीओ स्टाफ पुलिस की टीम नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने मामले में फरार चल रहे आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लाई। आरोपी मामले में 25 साल से फरार था। आरोपी की पहचान कामदेव निवासी हेमजा पटना बिहार के रूप में हुई।

Accused Of Raping A Minor Arrested After 25 Years : 13 वर्षीय नाबालिग को कामदेव बहला फुसलाकर भगा ले गया

थाना माडल टाउन क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने 25 अप्रैल 1998 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके घर पर कामदेव निवासी हेमजा पटना बिहार हाल किरायेदार पानीपत दूध लेने आता था। दूध बंद करने के बाद भी वह घर पर आता जाता रहा। 12 अप्रैल 1998 को उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी कल्पना (बदला नाम) को कामदेव बहला फुसलाकर भगा ले गया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। व्यक्ति की शिकायत पर थाना माडल टाउन में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी।

1999 में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित कराया था

थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि थाना माडल टाउन पुलिस ने करीब एक सप्ताह बाद नाबालिग लड़की को आरोपी कामदेव की बहन की ससुराल बिहार के पटना जिला के एक गांव से बरामद किया था। आरोपी कामदेव भागने में कामयाब हो गया था। नाबालिग लड़की का मेडिकल करवा दर्ज अभियोग में आईपीसी की धारा 376 इजाद कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। आरोपी को जनवरी 1999 में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित कराया था।

आरोपी कामदेव को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया

इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि जिला की पीओ स्टाफ पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गत शनिवार को आरोपी कामदेव को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने बिहार के विभिन्न जिलों में छुपकर फरारी काटी। थाना माडल टाउन पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी कामदेव को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें : Manohar Lal-CM Nayab Saini Nomination : मनोहर लाल और नायब सैनी ने नामांकन भरा

यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Brand Ambassador : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT