India News Haryana (इंडिया न्यूज), ACB Haryana : ए.सी.बी. की गुरूग्राम टीम ने आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना, जिला नूह को तीन लाख रुपए नगद रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता जुबैर निवासी फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह द्वारा ए.सी.बी. गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह कार्यालय उप मण्डल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर झिरका में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था उस दौरान उसकी रामपाल सरपंच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना जिला नूंह से मुलाकात हुई थी।
रामपाल, सरपंच द्वारा उसको उसके फर्जी 8वीं कक्षा की मार्कशीट के सम्बन्ध में एस.डी.एम. द्वारा की जा रही जांच उसके पक्ष में करवाने के लिए सिफारिश करने बारे कहा था। जिस पर उसके द्वारा आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना से बातचीत की तो उपरोक्त आरोपी हसीन, पंचायत सचिव द्वारा रामपाल सरपंच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना, जिला नूंह के विरुद्ध चल रही जांच को उच्च अधिकारियों द्वारा उसके पक्ष में करवाने की एवज में उससे तीन लाख रुपए बतौर रिश्वत की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता जुबैर की शिकायत पर ए.सी.बी, गुरुग्राम की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना, जिला नूह को शिकायतकर्ता जुबैर निवासी फिरोजपुर झिरका के फार्म हाउस से शिकायतकर्ता जुबैर द्वारा दी गई रिश्वत राशि तीन लाख नगद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Education Minister Mahipal Dhand ने जनता दरबार में सुनी जन समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश
Panipat Refinery में आग लगने से दो टैंकरों के केबिन जलकर हुए खाक, बड़ा हादसा होने से टला