India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Jind : जींद के नरवाना रोड के निकट रविवार रात को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। सोमवार को पुलिस मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर नागरिक अस्तपाल में कार्रवाई के लिए जुटी थी। मृतकों की पहचान राजनगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) तथा राजनगर निवासी महावीर (19) के रूप में हुई है।
राजनगर निवासी अंकुश अपने दोस्त महावीर के साथ रविवार रात बाइक पर सवार होकर नहर की तरफ से घर वापस लौट रहे थे। जब वह दोनों कैथल रोड के अपोलो चौक पर पहुंचे तो कैथल की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि दोनों युवक कैथल रोड पर चौराहे को क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान उनका बाइक ट्रक की चपेट में आ गया, जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मृतक अंकुश तथा महावीर परिवार के इकलौते चिराग थे। महावीर 12वीं तक पढ़ा लिखा था। महावीर के पिता मामराज की मौत हो चुकी है और वह छह बहनों के बीच अकेला भाई था। वहीं अंकुश की भी एक बहन है। दोनों शादियों में क्रोकरी साफ करने का काम करते थे। बीती रात दोनों क्रोकरी साफ करने के लिए गोदाम पर गए थे। घर वापसी के दौरान रास्ते में हादसा हो गया। दोनों युवकों की मौत से मोहल्ले में मातम पसर गया है।
Fatehabad: फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी! आक्रोशित हुआ सिख समाज, कर डाली बड़ी मांग
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police Couple: उत्तर भारत में प्रदूषण और खराब हवा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sacrilege in Fatehabad: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा में मई से लेकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana State Government: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व…
कैबिनेट मंत्री बड़ा बयान हरियाणा में गुंडा तत्व का नामोनिशान नहीं रहेगा नरवाना में 100…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: कल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी चंडीगढ़ में…