होम / Accident in Jind : वैष्णो देवी दर्शन कर वापस लौट रही दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर, जानें ऐसे हुआ हादसा

Accident in Jind : वैष्णो देवी दर्शन कर वापस लौट रही दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर, जानें ऐसे हुआ हादसा

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Jind : जींद के गांव भिड़ताना के निकट रविवार रात को एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल जींद के शव गृह में रखवाया। मृतकों की शिनाख्त के साथ ही पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई में लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्कॉर्पियो हुई हादसे का शिकार, जींद से जा रही थी गोहाना की तरफ

रविवार देर रात को एक स्कॉर्पियो जींद से गोहाना की तरफ जा रही थी कि नेशनल हाईवे 352 टोल टैक्स भिड़ताना से गांव भभेवा के बीच स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में उतर गई।

Nuh : तावडू सीआईए की कार्रवाई- तीन नशा तश्करों को काबू कर इतने किलो गांजा बरामद

इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी सुप्रिया (35), सुषमा (22) के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान अर्जुन (38), सैफ (35) के रूप में हुई है।

Police Driver Suspicious Death In Hotel : पानीपत के होटल में पुलिस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गर्लफ्रेड से गया था मिलने

शव गाड़ी में बूरी तरह फंसे हुए थे

मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों महिलाएं आपस में दोस्त थीं और वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गए हुई थीं। दर्शन कर सभी स्काेर्पियो गाड़ी से नोएडा लौट रहे थे कि भिड़ताना के नजदीक हादसा हो गया। लुदाना चौकी के जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसा इतना भयंकर था कि शव बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे। जिन्हें निकालकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। वहीं घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Chandigarh: चंडीगढ़ सेक्टर 17 में हुआ बड़ा हादसा, देखते ही देखते गिरी इमारत, 1 हफ्ते पहले ही दिखने लगी थीं दरारे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT