India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Jind : जींद के गांव भिड़ताना के निकट रविवार रात को एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल जींद के शव गृह में रखवाया। मृतकों की शिनाख्त के साथ ही पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई में लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रविवार देर रात को एक स्कॉर्पियो जींद से गोहाना की तरफ जा रही थी कि नेशनल हाईवे 352 टोल टैक्स भिड़ताना से गांव भभेवा के बीच स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में उतर गई।
Nuh : तावडू सीआईए की कार्रवाई- तीन नशा तश्करों को काबू कर इतने किलो गांजा बरामद
इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी सुप्रिया (35), सुषमा (22) के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान अर्जुन (38), सैफ (35) के रूप में हुई है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों महिलाएं आपस में दोस्त थीं और वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गए हुई थीं। दर्शन कर सभी स्काेर्पियो गाड़ी से नोएडा लौट रहे थे कि भिड़ताना के नजदीक हादसा हो गया। लुदाना चौकी के जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसा इतना भयंकर था कि शव बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे। जिन्हें निकालकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। वहीं घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।