India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Jind : जींद के गांव भिड़ताना के निकट रविवार रात को एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल जींद के शव गृह में रखवाया। मृतकों की शिनाख्त के साथ ही पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई में लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रविवार देर रात को एक स्कॉर्पियो जींद से गोहाना की तरफ जा रही थी कि नेशनल हाईवे 352 टोल टैक्स भिड़ताना से गांव भभेवा के बीच स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में उतर गई।
Nuh : तावडू सीआईए की कार्रवाई- तीन नशा तश्करों को काबू कर इतने किलो गांजा बरामद
इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी सुप्रिया (35), सुषमा (22) के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान अर्जुन (38), सैफ (35) के रूप में हुई है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों महिलाएं आपस में दोस्त थीं और वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गए हुई थीं। दर्शन कर सभी स्काेर्पियो गाड़ी से नोएडा लौट रहे थे कि भिड़ताना के नजदीक हादसा हो गया। लुदाना चौकी के जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसा इतना भयंकर था कि शव बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे। जिन्हें निकालकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। वहीं घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…