ट्रक ने बाइक को भी लिया चपेट में, चार यात्रियों समेत पांच घायल
चालक ट्रक को मौके पर छोड हुआ फरारए पुलिस जांच में जुटी
इंडिया न्यूज, जींद।
Jind Accident जींद-सफीदों मार्ग पर गांव मलार के निकट मंगलवार को एक ट्रक ने परिवहन समिति बस को साइड मार दी। जिसमें बस सड़क किनारे पलट गई। ट्रक ने आगे चल रहे बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक गड्ढों में जाकर फंस गया। घटना में बाइक सवार व बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। जिन्हें सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवहन समिति की बस मंगलवार सुबह जींद से सवारियां लेकर पानीपत के लिए रवाना हुई थी। गांव मलार मोड पर पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को साइड मार दी, जिसमें बस पलट गई। ट्रक ने आगे चल रही बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक गड्ढों में जाकर फंस गया। बस के पलटने से उसमे फंसे यात्रियों ने शोर मचाया तो वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रूक गए और बस में फंसे यात्रियों को बस का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला। हादसे में गांव बिरौली निवासी प्रकाशी देवी सहित चार यात्री व बाइक सवार गांव रजाना निवासी दीपक घायल हो गए। चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
बस चालक हनुमान नगर निवासी अमित तथा परिचालक गांव जयसिंहपुरा निवासी अमित ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। गांव मलार बस अड्डा से कुछ ही दूरी पर निकली थी कि उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को साइड मार दी। जिसमे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के आगे बाइक सवार चल रहा था अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को भी चपेट में ले लिया जिसमेें बाइक सवार को भी चोट आई। बस चालक ने संदेह जताया या तो ट्रक चालक नींद में था या फिर मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को…
मेन ब्रांच दयाल सिंह स्कूल की छात्रा दीक्षा ने खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह प्रवीण वालिया-करनाल, India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha MP Rekha Sharma : आज राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा…