ट्रक ने बाइक को भी लिया चपेट में, चार यात्रियों समेत पांच घायल
चालक ट्रक को मौके पर छोड हुआ फरारए पुलिस जांच में जुटी
इंडिया न्यूज, जींद।
Jind Accident जींद-सफीदों मार्ग पर गांव मलार के निकट मंगलवार को एक ट्रक ने परिवहन समिति बस को साइड मार दी। जिसमें बस सड़क किनारे पलट गई। ट्रक ने आगे चल रहे बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक गड्ढों में जाकर फंस गया। घटना में बाइक सवार व बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। जिन्हें सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवहन समिति की बस मंगलवार सुबह जींद से सवारियां लेकर पानीपत के लिए रवाना हुई थी। गांव मलार मोड पर पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को साइड मार दी, जिसमें बस पलट गई। ट्रक ने आगे चल रही बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक गड्ढों में जाकर फंस गया। बस के पलटने से उसमे फंसे यात्रियों ने शोर मचाया तो वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रूक गए और बस में फंसे यात्रियों को बस का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला। हादसे में गांव बिरौली निवासी प्रकाशी देवी सहित चार यात्री व बाइक सवार गांव रजाना निवासी दीपक घायल हो गए। चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
बस चालक हनुमान नगर निवासी अमित तथा परिचालक गांव जयसिंहपुरा निवासी अमित ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। गांव मलार बस अड्डा से कुछ ही दूरी पर निकली थी कि उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को साइड मार दी। जिसमे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के आगे बाइक सवार चल रहा था अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को भी चपेट में ले लिया जिसमेें बाइक सवार को भी चोट आई। बस चालक ने संदेह जताया या तो ट्रक चालक नींद में था या फिर मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest Update: किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर एक…
धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी Traffic Advisory Issued Due To Fog…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ऑक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhishek Bachchan Box Office: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत की सुपर मैक्स सोसाइटी में बिजली बिल…
डीएपी खाद की कमी से प्रदेश में हासिल नहीं हो पा रहा है गेहूं बिजाई…