होम / Accident in Kaithal : 2 बहनों के इकलौते भाई की दिवाली से पहले मौत, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं

Accident in Kaithal : 2 बहनों के इकलौते भाई की दिवाली से पहले मौत, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं

BY: • LAST UPDATED : October 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Kaithal : फेस्टिवल सीजन में एक परिवार की खुशियां पल भर में खत्म हो गईं। जी हां, कैथल में दिवाली से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां मायापुरी कॉलोनी में खेलते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक हर्ष अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था।

जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। रो-रोकर परिजनों का कहना है कि 12 वर्ष बाद मन्नतों से यह लड़का पैदा हुआ था और आज कुछ ही पलों में सब खत्म हो गया।

karnal Murder News : पहले की युवक की हत्या और फिर…, इलाके में मचा हड़कंप

नई स्कूटी को किसा अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मृतक के मामा ने बताया कि हर्ष आलोक की 12 साल की उम्र थी और अपनी नई स्कूटी चला रहा था तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हर्ष की जान चली गई। इस हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं लड़के का पिता बेटे के मरने सूचना से कई बार बेहोश हो चुका है।

Sonipat Petrol Pump: बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मचाया आतंक, तीन लोगों को मारी गोली, 8 लाख लेकर हुए फरार

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा

वहीं जांच अधिकारी पारस ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसमें बच्चे को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

SBI Bank Customer के साथ धोखा, डेबिट कार्ड बदलकर खाते से निकली इतनी रकम