होम / कुल्लू में कार हादसा, चार की मौत

कुल्लू में कार हादसा, चार की मौत

• LAST UPDATED : May 16, 2022

इंडिया न्यूज, Kullu : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि जिले के बंजार उपमंडल के घियागी के पास दिल्ली से आए सैलानियों की कार बीती रात हादसे का शिकार हो गई। कार हाईवे-305 से करीब 200 मीटर नीचे गहरे घियागी खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में चार सैलानियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो नए हैं। मृतकों में एक महिला शामिल है। वहीं, घायलों में दो महिला और एक पुरुष हैं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

स्थानीय लोगों ने सुबह हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं, घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। इस हादसे में जान गंवाने वाले सैलानियों की अभी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने एरिया कराया सील

यह भी पढ़ें : यमुना में बहे 5 युवकों का अभी भी सुराग नहीं, एनडीआरएफ की टीम पहुंची

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT