India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Panipat : हरियाणा के पानीपत में साल के आखिरी दिन एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे समालखा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर एक तेल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक चालक को गंभीर चोटें आईं।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेल भरा टैंकर फ्लाईओवर पर लटक गया और नीचे गिरने से बाल-बाल बचा। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटवाया और यातायात बहाल कराया।
वहीं हादसे के कारण फ्लाईओवर पर भारी जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाम को खुलवाया। वहीं मृतक ट्रक चालक के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। दूसरे घायल चालक का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फरीदाबाद में आज शुक्रवार को शीतलहर जैसा मौसम रहेगा। रात से ही कोहरा छाया हुआ…
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार इस समय एक्शन मोड में हैं। लगातार हो…
गैस और बदहजमी की समस्या से आजकल कई लोग परेशान रहते हैं। इसका एक आसान…
आजकल हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम होती जा रही है। इसे साइलेंट किलर कहा जाता…
हरियाणा के करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
हरियाणा से लेके यूपी तक बीजेपी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। लगातार…