इंडिया न्यूज, Haryana (Accident in Sonipat) : हरियाणा के जिला सोनीपत में जीटी रोड स्थित बीसवां मिल के निकट दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिस कारण एक ट्रक में भयंकर आग लग गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं जैसे ही रोड पर हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई और सूचना पाकर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरक आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर जल चुका था, केवल कंकाल ही बचा था।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर के गांव फोबा निवासी हरमनप्रीत ने जानकारी दी कि उनके पिता ट्रक में आलू भरकर कश्मीर से चले थे और इस गाड़ी में उसका चचेरा भाई जितेंद्र (32) उसके क्लीनर के रूप में साथ था। उनके आगे उनकी ही ट्रांसपोर्ट की गाड़ी ताजप्रीत चला रहा था।
मंगलवार अलसुबह सोनीपत के बीसवां मील स्थित खेलकूद स्कूल के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ताजप्रीत ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी गाड़ी उसके ट्रक में टकरा गई। टक्कर होते ही ट्रक में आग लग गई। वहीं ट्रक का क्लीनर जितेंद्र सिंह हादसे के दौरान अंदर ही फंस गया और जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें : Zika Virus: कर्नाटक में 5 साल की बच्ची में मिला जीका वायरस
यह भी पढ़ें : India Corona Cases : देश में आज एक भी मौत नहीं, केस आए इतने
हरियाणा के नारनौल में देर रात भयंकर हादसा हो गया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि…
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…
बस कुछ ही दिनों में साल 2024 का अंत हो जाएगा। लेकिन हरियाणा में ठंड…
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…