इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News (Accident in UP): उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर (Ghazipur) में एक बड़ा हादसा होने का समाचार सामने आया है। जी हां, यहां रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक नाव नदी में डूब गई। बताया जा रहा है कि नाम में 25 से ज्यादा लोग सवार थे हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि, 19 लोगों को समय रहते अन्य लोगों ने डूबने से बचा लिया। वहीं जो लोग पानी में डूब गए हैं, उन लोगों की लगातार तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के गांव अठहठा आजकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, इसीलिए लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने नाव की व्यवस्था की थी कि इसी बीच उस समय बड़ा हादसा हो गया जब 25 लोग नाव पर सवार होकर घर जा रहे थे।
अचानक अठहठा गांव से पहले नाव में पानी आने लगा और हड़कंप के बीच नाव पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अधिकतर को बचा लिया गया। वहीं जो लोग अभी लापता है उनके लिए सर्च अभियान चलाया गया है।
यह भी पढ़ें : Jammu And Kashmir : मुठभेड़ में जैश के 2 आतंकी ढेर
अस्पताल में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। उनकी पहचान अठहठा गांव निवासी शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ (40) और नगीना पासवान (50) के रूप में हुई है, जबकि अन्य का उपचार जारी है। वहीं दूसरी और गांव के ही तीन लड़के और दो लड़कियों का अभी तक कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें : India Corona Update Today : भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट