होम / Accident On Chhath Puja : करनाल में छठ पूजा के दौरान 4 युवक डूबे, 3 सकूशल निकाले, एक की मौत

Accident On Chhath Puja : करनाल में छठ पूजा के दौरान 4 युवक डूबे, 3 सकूशल निकाले, एक की मौत

• LAST UPDATED : November 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident On Chhath Puja : देश-प्रदेश में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया, लेकिन हरियाणा के जिला करनाल में इस महापर्व के दौरान एक हादसा हो गया। इस कारण एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

बता दें कि इस दौरान पूजा के समय चार युवक नहर में डूब गए, इनमें से तीन को तो तुरंत गोताखोरों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक युवक दीपक को बचाया नहीं जा सका। मृतक युवक परिवार का इकलौता बेटा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू की।

Accident On Chhath Puja : काछवा नहर पुल और कैथल नहर पुल हुआ हादससा

जानकारी के अनुसार उक्त हादसा काछवा नहर पुल और कैथल नहर पुल पर सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु छठ महापर्व मनाने के लिए नहर के घाटों पर जुटे हुए थे। जैसे ही सूर्य उदय हुआ, श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की।

इसी दौरान चार युवकों ने नहर में छलांग लगाई लेकिन देखते ही देखते चारों युवक पानी में डूबने लगे। हादसा होता देख मौके पर पूजा कर रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद गोताखोरों और लोगों ने तत्परता से तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन दीपक को खोजने में करीब 20 मिनट का समय लगा, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

Palwal News : नाबालिग बच्ची के साथ व्यक्ति ने किया रेप, अब दाेषी को मरते दम तक…, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

परिवार का था इकलौता बेटा

मृतक दीपक जिसकी आयु 18 वर्ष की थी वह अपने परिवार का एकमात्र बेटा था। त्योहार के दिन इतनी बड़ी अनहाेनी होने से पूरा परिवार सदमे मेें है। परिवार की सारी खुशियां मातम में बदली नजर आ रही हैं।

Encounter in Rohtak : बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, ऐसे बची ASI की जान, एक बदमाश दबाेचा